पल्ली बनाल सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन हुआ सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

पल्ली बनाल सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन हुआ सम्पन्न

पल्ली बनाल सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन हुआ सम्पन्न

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   उपमंडल फतेहपुर के तहत पल्ली बनाल सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन मंगलवार को बुलाया गया। जिसमे सभा से जुड़े दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।

अधिवेशन संबंधित जानकारी देते हुए सभा सचिव सुशील कुमार ने बताया कि अधिवेशन के दौरान वित्त वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

तो वहीं सभा के सदस्य रहे किडनी प्राप्तकर्ता स्थानीय सतीश कुमार व किडनी दानकर्ता उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया।

साथ ही सभा ने एक मत निर्णय लिया कि सभा द्बारा संचालित जनता पैलेस बरोट में किसी भी तरह के मांसाहार व मदिरापान के कार्यक्रम नही किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं