कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित बजट को बिलकुल दिशाहीन: इंदु गोस्वामी
कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित बजट को बिलकुल दिशाहीन: इंदु गोस्वामी
दिल्ली(ब्यूरो):- राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित बजट को बिलकुल दिशाहीन बजट बताया है। सांसद ने बताया कि सुख की सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट ने प्रदेश में सभी वर्गों को निराश व हताश किया है।
इस बजट में पूर्व में की गई घोषणाओं का कोई जिक्र नहीं है और रोगी मित्र जेसी योजनाओं को पेश करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया है। सुश्री गोस्वामी जी ने आगे कहा कि सरकार ने योजनाओ के नाम बदल कर कॉपी पेस्ट माध्यम से और केन्द्र की योजनाओं का श्रेय लेकर यह बजट प्रस्तुत कर प्रदेश की जनता को एक बार फिर ठगा है।
प्रस्तुत बजट में न महिलाओं के लिए कुछ प्रावधान है, कर्मचारियों में निराशा व हताशा है। सांसद ने कहा की प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है। हिमकेयर जैसी योजनाए बंद पड़ी है। और प्रस्तुत बजट में सरकार बुजुर्गों के घर पर उपचार की बात कर रही है।
सांसद महोदया ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मित्रों के लिए बजट लेकर आई है परन्तु प्रदेश की जनता के लिए इस बजट ने केवल छलने का काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं