जखाड़ा स्थित बाबा गोपाल दास मेला हुआ सम्पन्न,बराबरी पर छूटी बड़ी माली
जखाड़ा स्थित बाबा गोपाल दास मेला हुआ सम्पन्न,बराबरी पर छूटी बड़ी माली
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- जखाड़ा स्थित बाबा गोपाल दास छिंज मेला बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
छिंज मेले बारे जानकारी देते हुए मेला कमेटी की तरफ से सुशील शर्मा ने बताया कि जखाड़ा क्षेत्र में बाबा गोपाल दास की असीम कृपा रही है।
जिसके चलते स्थानीय अलग-अलग गांव के लोगों द्बारा हर वर्ष बाबा गोपाल दास के नाम से छिंज-मेला करवाया जाता है।
जिसमें हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों के पहलवान भी अपनी -अपनी कुश्ती का जौहर दिखाने पहुंचते हैं।
उन्होने ख़ासकर युवाओ से भी अपील की है कि वह नशे से दूर रहते हुए छिंज मेलों में कुश्ती दिखाते हुए लोगों का मनोरजन करने के साथ अपनी आजिविका भी चलाएं।
ज्ञात रहे छिंज मेले दौरान करीब 150 नामी पहलवानों की कुश्तियां करवाई गईं।
वहीं बड़ी माली के लिए पप्पी लमा नाला व बसीम पठानकोट के बीच मुकाबला होगा जोकि बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे बराबरी पर छूटा।
कोई टिप्पणी नहीं