हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार एवं आजीविका परियोजना कांगड़ा ने मनाया सुरक्षा दिवस
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार एवं आजीविका परियोजना कांगड़ा ने मनाया सुरक्षा दिवस
शाहपुर (जनक पटियाल):- यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बड़े उत्साह के साथ डब्ल्यूटीपी लंज (डीडी-03) में सफलतापूर्वक सुरक्षा दिवस मनाया। कार्यक्रम में कार्यस्थल सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों के बीच सुरक्षित कार्य प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा हुई।
विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागी:
पीआईयू से:
संजय आचार्य (कार्यकारी अभियंता)
सतीश कुमार (सहायक अभियंता)
पीडीएमएससी से:
मान सिंह कपूर (सामाजिक एवं लैंगिक विशेषज्ञ)
अनिल राणा (साइट इंजीनियर)
यूटीआईपीएल स्टाफ से:
विक्रमजीत शर्मा (परियोजना प्रबंधक)
मोहित ठाकुर (सहायक परियोजना प्रबंधक)
मोहन चंद पुरोहित (पर्यावरण विशेषज्ञ)
राजीव राणा (सुरक्षा विशेषज्ञ)
दिनेश गुलेरिया (सामाजिक विशेषज्ञ)
राज चौधरी (साइट प्रभारी)
सिद्धांत ठाकुर (मात्रा सर्वेक्षक)
कोई टिप्पणी नहीं