आपदा में सहानुभूति की मिसाल: ग्राम रोजगार सेवक की पत्नी को 1.56 लाख की मदद
आपदा में सहानुभूति की मिसाल: ग्राम रोजगार सेवक की पत्नी को 1.56 लाख की मदद
उपायुक्त के आह्वान पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, पहले भी दी जा चुकी है 1.07 लाख की सहायता
उपायुक्त मंडी के आग्रह पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एकत्रित 1.56 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण) गोपी चंद पाठक ने ग्राम रोजगार सेवक स्वर्गीय जीत राम की पत्नी शारदा देवी को प्रदान किया।
गौरतलब है कि विकास खंड करसोग में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक की आकस्मिक मृत्यु 30 जून को आई भीषण आपदा में बह जाने से हुई थी। स्वर्गीय जीत राम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया था। इस पर जिले के सभी खंड विकास कार्यालयों तथा पंचायती राज विभाग मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से यह राशि एकत्रित की। इसमें स्वयं उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त का भी योगदान शामिल रहा।
इससे पहले, खंड विकास कार्यालय करसोग के स्टाफ ने अपनी ओर से 1.07 लाख रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को भेंट की थी। इसके अतिरिक्त, सरकार की ओर से मिलने वाली 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी मृतक के परिजनों को दी जा चुकी है।
गोपी चंद पाठक ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अंतर्गत अस्थायी कर्मचारी होते हैं और आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में इनके परिवार को किसी प्रकार का लाभ देने की कोई योजना नहीं है। ऐसे में उपायुक्त के आह्वान पर यह सहयोग राशि स्वर्गीय जीत राम की विधवा को सौंपी गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस परिवार की आगे भी हर संभव मदद की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं