भवारना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा निवासी से 21 ग्राम चिट्टा बरामद
भवारना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा निवासी से 21 ग्राम चिट्टा बरामद
पलमपुर
जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भवारना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना भवारना की टीम ने 21 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक ठाकरण निवासी गुरुग्राम, हरियाणा के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना भवारना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर नंबर 152/25 दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शक के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया।
एसपी कांगड़ा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चिट्टा कहाँ से लेकर आया और इसे कहाँ सप्लाई करने वाला था। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने भवारना पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं