मणिमहेश छड़ी यात्रा 24 अगस्त को चम्बा से होगी आरंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

मणिमहेश छड़ी यात्रा 24 अगस्त को चम्बा से होगी आरंभ

 मणिमहेश छड़ी यात्रा 24 अगस्त को चम्बा से होगी आरंभ

महंत यतीन्द्र गिरी ने श्रद्धालुओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

राजकाल से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए दशनाम जूना अखाड़ा की छड़ी यात्रा 24 अगस्त को चम्बा से पवित्र मणिमहेश झील के लिए रवाना होगी। यह जानकारी अखाड़े के महंत यतीन्द्र गिरी ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।


महंत ने बताया कि छड़ी यात्रा चम्बा से आरंभ होकर विभिन्न पड़ावों से होती हुई 30 अगस्त को पवित्र मणिमहेश डल पहुंचेगी। 31 अगस्त को श्रद्धालु झील में पवित्र स्नान के पश्चात वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह परंपरा राजा साहिल वर्मन के शासनकाल से निरंतर चली आ रही है और आज भी साधु-संत बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं।


महंत यतीन्द्र गिरी ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान चढ़ने वाले चढ़ावे में उनका अखाड़ा चौथा हिस्सेदार है। लेकिन पिछले कई वर्षों से अखाड़े को यह हिस्सा नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि अखाड़े को मिलने वाला यह धन भरमौर स्थित एक ट्रस्ट में जमा किया जा रहा है, जो परंपरा और नियमों के विपरीत है। उन्होंने मांग की कि दशनाम जूना अखाड़े को उसका वैधानिक हिस्सा पूर्व की भांति प्रदान किया जाए।


उन्होंने श्रद्धालुओं और आम लोगों से भी आह्वान किया कि वे इस पावन यात्रा का हिस्सा बनकर परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान दें।



“24 को छड़ी यात्रा चम्बा से निकलेगी और 30 अगस्त को मणिमहेश पहुंचेगी। 31 अगस्त को स्नान के उपरांत वापसी होगी। परंपरा राजा साहिल वर्मन के समय से चली आ रही है। हमारे अखाड़े का चढ़ावे में चौथा हिस्सा है, लेकिन हमें यह नहीं मिल रहा। इसे ट्रस्ट में डाल दिया जाता है, जो सही नहीं है। हम चाहते हैं कि हमें हमारा हक पूर्व की भांति दिया जाए।”

कोई टिप्पणी नहीं