ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


भरमाड : राजेश कतनौया /

पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने न केवल विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए बल्कि औषधीय महत्व वाले तथा जीवनदायिनी ऑक्सीजन देने वाले पौधों का भी रोपण किया।


इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और प्रधानाचार्य राकेश राणा ने भी बच्चों के साथ पौधे लगाकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। इस विशेष अभियान का मुख्य विषय “एक पेड़ मां के नाम” रखा गया था। इस भावनात्मक पहल के तहत बच्चों ने अपनी माताओं को समर्पित करते हुए पौधों को लगाया और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।


विद्यालय के स्काउट मास्टर अजयेंदर सिंह और गाइड कैप्टेन विजय कुमारी ने भी बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि लगाए गए पौधों की देखभाल करना उतना ही आवश्यक है जितना उन्हें लगाना।


कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संदेश में कहा कि स्काउट एंड गाइड संगठन देश का ऐसा समूह है जो किसी भी चुनौती का सामना अपनी सूझबूझ और साहस से करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह संगठन विद्यार्थियों में अच्छे नागरिक गुणों का विकास करता है और आत्मनिर्भरता, चरित्र निर्माण, खेल-कूद, कैंपिंग, समाज सेवा तथा पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाने का कार्य करता है।


विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी प्रेरित किया। सभी ने यह संदेश दिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित पर्यावरण और स्वच्छ वातावरण छोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।



कोई टिप्पणी नहीं