जल रक्षकों को समस्त विभागों की तर्ज पर मिले सभी सुविधाएं : ज्वालू राम - Smachar

Header Ads

Breaking News

जल रक्षकों को समस्त विभागों की तर्ज पर मिले सभी सुविधाएं : ज्वालू राम

 जल रक्षकों को समस्त विभागों की तर्ज पर मिले सभी सुविधाएं : ज्वालू राम


रिवालसर : अजय सूर्या /

रिवालसर में शनिवार दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जल रक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्वालू राम ने सरकार से जल रक्षकों को विभागों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जल रक्षक प्रदेश की पेयजल योजनाओं को सुचारू रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनकी सेवाएं जल जीवन मिशन सहित हर योजना की रीढ़ हैं।


प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि जल रक्षक बीते 12 वर्षों से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार द्वारा उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर लेने का निर्णय निश्चित ही एक सराहनीय और सकारात्मक कदम है, जिसके लिए महासंघ सरकार का आभारी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जल रक्षकों के संघर्ष का परिणाम है, लेकिन अभी भी कई मुद्दों का समाधान शेष है।


ज्वालू राम ने सरकार से मांग की कि जल रक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट पर लेने की समयावधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष की जाए, ताकि समय रहते उन्हें वेतन, ग्रेड-पे, अवकाश, मेडिकल और अन्य लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि जल रक्षक भी उन्हीं परिस्थितियों और जिम्मेदारियों के साथ कार्य करते हैं, जिनमें अन्य विभागों के कर्मचारी कार्यरत हैं, ऐसे में सुविधाओं में भेदभाव उचित नहीं है।


उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि –


इस अवसर पर ज्वालू राम ने यह भी कहा कि महासंघ अपनी मांगों को लेकर हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल रक्षकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेगी और समय रहते न्यायपूर्ण निर्णय लेगी।


प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को यह संदेश भी दिया कि जल रक्षक राज्य की पेयजल योजनाओं के संरक्षक हैं और अगर उन्हें बराबरी का दर्जा और सुविधाएं दी जाएं तो वे और अधिक उत्साह व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं