केलांग में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, मंत्री राजेश धर्माणी ने फहराया तिरंगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

केलांग में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, मंत्री राजेश धर्माणी ने फहराया तिरंगा

 केलांग में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, मंत्री राजेश धर्माणी ने फहराया तिरंगा


लाहौल-स्पीति 

आजादी के अमृत महोत्सव की गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री श्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

समारोह में पुलिस, होमगार्ड, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO), वन विभाग के जवानों और स्कूली बच्चों ने अनुशासित परेड के साथ तिरंगे को सलामी दी।

मुख्य अतिथि श्री धर्माणी ने अपने संबोधन में जिलेवासियों और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और साहस को स्मरण करने का है। उन्होंने कहा— "आज हमें यह आजादी उन वीर शहीदों की वजह से मिली है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया।"

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया तथा लाहौल-स्पीति के सतत विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा, जिलाधीश किरण भड़ाना, पुलिस अधीक्षक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह को मिष्ठान वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं