भलाड़ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा परिसर - Smachar

Header Ads

Breaking News

भलाड़ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा परिसर

 भलाड़ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा परिसर


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। स्कूल का परिसर तिरंगे झंडों, फूलों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल सुदेश सिंह (सेवानिवृत्त) ने ध्वजारोहण कर किया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, कविताएं और लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और लोक संस्कृति से जुड़ी नृत्य प्रस्तुतियों को अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि कर्नल सुदेश सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से देश की प्रगति और समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को न केवल पढ़ाई में, बल्कि चरित्र, अनुशासन और देशप्रेम में भी आगे रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को याद करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों में भी श्रेष्ठ बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर रिटायर्ड सेना अधिकारी कुलवंत सिंह, अर्जुन सिंह, पूर्ण चौधरी, स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की प्रधान सुशविंदर कौर, अभिभावक और समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने बड़े ही सधे और आत्मविश्वास से किया।



 

कोई टिप्पणी नहीं