79वां स्वतंत्रता दिवस: राजकीय उच्च विद्यालय रजेहड़ में भव्य आयोजन, देशभक्ति रंग में रंगे विद्यार्थी - Smachar

Header Ads

Breaking News

79वां स्वतंत्रता दिवस: राजकीय उच्च विद्यालय रजेहड़ में भव्य आयोजन, देशभक्ति रंग में रंगे विद्यार्थी

 79वां स्वतंत्रता दिवस: राजकीय उच्च विद्यालय रजेहड़ में भव्य आयोजन, देशभक्ति रंग में रंगे विद्यार्थी


पालमपुर (रजेहड़) 

 हिमाचल प्रदेश के पालमपुर उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय रजेहड़ में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यातिथि समाजसेवक रंजन कटोच ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय गान के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए सभी का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान शशि पाल, पंचायत सदस्य अमित शर्मा, पवन कटोच, अंकुश, पवन कुमार, संदीप कपूर सहित अध्यापक वर्ग और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं