79वां स्वतंत्रता दिवस एवं पंडित अनंत राम शर्मा रोटरी सेवा आश्रम स्थापना दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

79वां स्वतंत्रता दिवस एवं पंडित अनंत राम शर्मा रोटरी सेवा आश्रम स्थापना दिवस

 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं पंडित अनंत राम शर्मा रोटरी सेवा आश्रम स्थापना दिवस: देशभक्ति और सेवा भावना का अनोखा संगम


पालमपुर। आज का दिन रोटरी सी.सी.आई. के लिए विशेष महत्व रखता था, जब एक साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस और पंडित अनंत राम शर्मा रोटरी सेवा आश्रम (स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन) का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा परिसर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था और बच्चों की मुस्कुराहटें इस उत्सव की रौनक को और बढ़ा रही थीं।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रज बिहारी लाल बुटेल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उनके स्वागत में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और आश्रम के बच्चों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। समारोह में रोटरी हेल्पऐज फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. अश्वनी कुमार, वाइस चेयरमैन भरत सूद, जनरल सेक्रेटरी डॉ. विवेक शर्मा, फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ. बी.सी. अवस्थी, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट अजय सूद, सेक्रेटरी राघव शर्मा, रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रोहित गर्ग तथा पालमपुर क्लब के सदस्य सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे सी.सी.आई. और दिव्यांग बच्चों के देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जिनमें जी.ओ.एस.टी. कॉलेज राजपुर और सीनियर सेकेंडरी जी.ए.डी.बी. स्कूल के छात्रों ने भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

मुख्य अतिथि ब्रज बिहारी लाल बुटेल ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए ₹1500, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ी मास्टर सागर के लिए ₹1000 और जी.ए.डी.बी. स्कूल के लिए ₹2000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि "इन बच्चों की मेहनत, आत्मविश्वास और देशभक्ति हम सबके लिए प्रेरणा है।"

समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आयोजकों ने कहा कि यह दिन न केवल आज़ादी के महत्व को याद दिलाता है, बल्कि समाज में सेवा, समानता और प्रेम के मूल्यों को भी मजबूत करता है।

कोई टिप्पणी नहीं