देहरा में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस
देहरा में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस
एसडीएम कुलवंत सिंह पोटन ने किया ध्वजारोहण
देहरा
79वां स्वतंत्रता दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह देहरा के बचत भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन ने की । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर एसडीएम ने देहरा उपमंडल के बलिदानी जवानों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने अपने संदेश में सबको 79 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर, उन महान देशभक्तों व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का भी है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमें वीर जवानों द्वारा दी गई कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र शहीदों के बलिदान को कभी नही भूलेगा। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता की भावना हमारे देश की ताकत का आधार रही है। हम स्वतंत्रता, समानता और न्याय के उन मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें, जिन पर हमारे देश का निर्माण हुआ है।
इससे पूर्व उन्होंने शहीद भुवनेश डोगरा की प्रतिमा पर माला अर्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी।
समारोह में देहरा के विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण, देशभक्ति गीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया , नगर परिषद् अध्यक्ष सुनिता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार , बलिदानी वीरों के परिजन सहित विभन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, प्रधानाचार्य और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं