किन्नौर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 किन्नौर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

आईटीबीपी ग्राउंड में हुआ भव्य जिला स्तरीय समारोह, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने फहराया तिरंगा


किन्नौर

स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष पर किन्नौर जिला का आईटीबीपी ग्राउंड देशभक्ति और उत्सव के रंगों में रंग गया। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए तिरंगा फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने किन्नौरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया।

वीरों के बलिदान को किया स्मरण

अपने संबोधन में राजस्व मंत्री ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीरों के बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सभी से भारतीय संविधान के पालन और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान

जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, रोजगार के नए अवसर सृजित करने और कमजोर वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल आज अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का आदर्श बन चुका है। वर्ष 2023 की भीषण प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए सरकार ने अपने संसाधनों से राहत पैकेज जारी किया। इस वर्ष भी भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष राहत पैकेज का प्रावधान किया गया है, जिसमें राहत राशि को 25 गुना तक बढ़ाया गया है।

चुनावी गारंटियों पर तेज़ी से काम

मंत्री ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत देने के बाद सरकार ने जनता से की गई 10 गारंटियों में से 6 को पूरा कर लिया है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ शुरू की गई है, जिसके तहत 2 लाख 95 हजार से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें।

भव्य परेड और झांकियां

समारोह में आयोजित परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने किया। आईटीबीपी, पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, गृह-रक्षा बैंड और स्कूलों के बैंड दल ने मार्च पास्ट में भाग लिया।

स्वास्थ्य विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली रंग

केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं कोठी, कानम, रिकांग पिओ, डीएवी स्कूल, पाइनवुड पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार और महादेव खेल एवं सांस्कृतिक क्लब पवारी के कलाकारों ने देशभक्ति और हिमाचली लोकसंस्कृति पर आधारित नृत्य-गीत प्रस्तुत किए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

सम्मान समारोह और भूमि पट्टा वितरण

समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रेरणास्त्रोत व्यक्तियों, परेड में भाग लेने वाले जवानों और सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत 40 लाभार्थियों को भूमि के पट्टे सौंपे गए, जिससे भूमिहीन लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

समारोह में राजस्व मंत्री की धर्मपत्नी सुशीला नेगी, उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वन मंडलाधिकारी अरविंद कुमार, एसडीएम अमित कल्थाईक, सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव, एपीएमसी शिमला-किन्नौर के निदेशक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, किनफेड अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, पंचायत समिति अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज नेगी, इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं