देश की स्वतंत्रता में हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान - डॉ. शांडिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

देश की स्वतंत्रता में हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान - डॉ. शांडिल

 देश की स्वतंत्रता में हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान - डॉ. शांडिल


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण करवाता है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कसौली उपमण्डल के कण्डा में यंग फार्मर क्लब कण्डा द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े लम्बे संघर्ष के उपरांत भारतवर्ष को आज़ादी दिलवाने में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के खेल मैदान निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 05 लाख रुपए देने की घोषणा की।

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर यंग फार्मर क्लब कण्डा द्वारा करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता में 7 स्टार क्लब मानपुरा की टीम विजेता तथा वाई.एफ.सी. कण्डा की टीम उप विजेता रही। उन्होंने विजेता तथा उप विजेता टीम को सम्मानित भी किया।

कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

विधायक ने यंग फार्मर क्लब कण्डा को कबड्डी मेट के लिए शीघ्र ही 2.50 लाख रुपए उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत हुंड़ग की प्रधान लक्ष्मी देवी, जोगिन्द्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ए.पी.एम.सी. सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, राहुल ठाकुर, शिव कुमार, नारायण सिंह, देवेन्द्र शर्मा, संधीरा सिंह, अजय वर्मा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, उपमण्डलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा की प्रधानाचार्य मीता कौल, यंग फार्मर क्लब कण्डा के अध्यक्ष हेमन्त ठाकुर, अमर सिंह, अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं