सरला भट्ट हत्याकांड: यासीन मलिक के घर समेत 9 ठिकानों पर SIA की छापेमारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरला भट्ट हत्याकांड: यासीन मलिक के घर समेत 9 ठिकानों पर SIA की छापेमारी

 सरला भट्ट हत्याकांड: यासीन मलिक के घर समेत 9 ठिकानों पर SIA की छापेमारी


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक के घर सहित कुल 9 स्थानों पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई 1990 के चर्चित सरला भट्ट हत्याकांड से जुड़े नए सिरे से साक्ष्य जुटाने के लिए की गई।

सरला भट्ट, अनंतनाग जिले की निवासी और शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में नर्स थीं। 14 अप्रैल 1990 को JKLF से जुड़े आतंकियों ने SKIMS के हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण किया था। जांच में सामने आया कि कई दिनों तक उन्हें सामूहिक दुष्कर्म और यातनाएं देने के बाद 19 अप्रैल 1990 को श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में गोलियों से छलनी कर शव फेंक दिया गया। शव के पास मिले एक नोट में उन्हें पुलिस मुखबिर बताकर हत्या का औचित्य ठहराया गया था।

SIA ने पुलिस और CRPF के साथ मिलकर जिन स्थानों पर छापेमारी की, उनमें JKLF के 9 पूर्व कमांडरों के घर शामिल हैं। एजेंसी ने इस दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए, जिनसे 1990 में हुए इस जघन्य अपराध की साजिश की परतें खोलने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि यह मामला वर्षों तक ठंडे बस्ते में रहा, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश पर पुराने आतंकी मामलों को दोबारा खोला जा रहा है। इसी कड़ी में सरला भट्ट हत्याकांड फिर सुर्खियों में आया है। फिलहाल यासीन मलिक तिहाड़ जेल में टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं