अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रिवालसर कॉलेज में “एड्स मुक्त हिमाचल” शपथ ग्रहण समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रिवालसर कॉलेज में “एड्स मुक्त हिमाचल” शपथ ग्रहण समारोह

 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रिवालसर कॉलेज में “एड्स मुक्त हिमाचल” शपथ ग्रहण समारोह


 रिवालसर : अजय सूर्या /

राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, शिमला के निर्देशानुसार आई.ई.सी. (सूचना, शिक्षा व संचार) अभियान के तहत “एड्स मुक्त हिमाचल” शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अंजलि परमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से वर्ष 2030 तक हिमाचल को एड्स मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है।

तत्पश्चात कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने विद्यार्थियों और स्टाफ को “एड्स मुक्त हिमाचल” की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. ब्रजनंदन, प्रो. मेहर चंद, प्रो. सूरज मणि, प्रो. रमणीक शर्मा सहित गैर-शिक्षक वर्ग से अधीक्षक ललित कुमार शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष ख़ेम चंद, जे.ओ.ए. पुष्प राज तथा सेवादार श्रीमती भाग्यवती उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं