बिजली की तार गिरने से गाय की मौत, किसान को भारी नुकसान
बिजली की तार गिरने से गाय की मौत, किसान को भारी नुकसान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव बड़ी वतराहन पंचायत चमोली के निवासी रघुवीर चंद पुत्र स्वर्गीय बाबू राम की खेतों में बंधी हरियाणवी नस्ल की गाय पर शनिवार दोपहर अचानक गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रघुवीर चंद ने शनिवार सुबह अपनी गाय को गौशाला से निकालकर हरे भरे खेतों में बांध दिया और स्वयं साथ में ही खेत से पशु चारा काटने का कार्य करने लग पड़ा। कि अचानक थोड़ी ही दूरी पर लगे एक आम के पेड़ की विशाल टहनी बिना आंधी, तूफान के टूट गई। टूटते समय टहनी ने पास ही से गुजर रही एक बिजली की तार को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली की तारों ने जमीन पर गिरते समय खेतों में बंधी गाय को भी अपनी चपेट में ले लिया। तारों में करंट होने की वजह से हरियाणवी नस्ल की गाय जिसकी उम्र लगभग दो साल की थी जिसकी मौके पर ही मौत गई। रघुवीर सिंह के अनुसार गाय के पेट में 6 महीने का गर्भ था। गनीमत यह रही कि उस समय खेत में कार्य कर रहा रघुवीर सिंह बिजली की तार की चपेट में नहीं आया।अन्यथा एक और जानी माल नुकसान हो सकता था।बड़ी–वतराहण, नेरना पंचायत की समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा और उपप्रधान रमेश धीमान ने दूध बेच कर घर परिवार का गुजर बसर करने वाले गरीब रघुवीर सिंह की आर्थिक सहायता के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं