करसोग की आपदा प्रभावित पंचायतों में बहाली कार्य तीव्र करने के निर्देश
करसोग की आपदा प्रभावित पंचायतों में बहाली कार्य तीव्र करने के निर्देश
मंडी उपायुक्त के आदेशानुसार करसोग विकास खंड की आपदा प्रभावित पंचायतों में बहाली कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से खंड विकास कार्यालय करसोग में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण विकास अधिकारी मंडी गोपी चंद पाठक ने की। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रभावित पंचायतों के प्रधान, कनिष्ठ अभियंता, सचिव, तकनीकी सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत रास्तों, अस्थायी पुलों तथा अन्य राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने पर बल दिया गया। बहाली कार्यों के निष्पादन में उत्पन्न हो रही बाधाओं के सामूहिक समाधान हेतु यह बैठक बुलाई गई थी।
जिला ग्रामीण विकास अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उपायुक्त स्वयं इन कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करसोग विकास खंड की आपदा प्रभावित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत 73.05 करोड़ रुपये की लागत से 2605 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15वें वित्त आयोग की 40 प्रतिशत अनटाइड अनुदान राशि का आवश्यकतानुसार त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं