'जुजुराना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी' की वार्षिक आम सभा का सम्मेलन संपन्न
'जुजुराना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी' की वार्षिक आम सभा का सम्मेलन संपन्न
विधायक भुवनेश्वर गौड़ रहे मुख्यातिथि
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
कटराईं स्थित शुभम होटल में 'जुजुराना फार्मर प्रोड्युसर कंपनी' द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मनाली विधानसभा विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी भी उनके साथ उपस्थित रहीं
इस अवसर पर कंपनी द्वारा किए जा रहे भिन्न-भिन्न कार्यों के बारे में कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य बी आर नेगी ने विस्तार से जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य मोहिंदर उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर कंपनी द्वारा नग्गर ब्लॉक के पांच महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आसान किश्तों पर सोलर ड्रायर उपलब्ध करवाए गए हैं , ताकि ये समुह बागवानी व कृषि उत्पादों को बेहतर तरीके से जुजुराना कम्पनी के माध्यम से बाजार में बेच सकें।
इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने जुजु राणा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा उत्पादित हिमालयन छोटी मधुमक्खी के शुद्ध शहद के ब्रांड 'मनाली हनी' को भी लॉन्च किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह ब्रांड न केवल जिला के मधुमक्खी पालकों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगा , बल्कि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में अलग पहचान भी दिलाएगा। उन्होंने जुजु राणा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा ऑर्गेनिक क्षेत्र में किए जा रहे हैं कार्यों के लिए कंपनी के प्रयासों की भूरी- भूरी प्रशंसा की । इस मौके पर अगले कुछ दिनों में जुजुराना की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट भी लॉन्च करने बारे में योजना बनाई गई, ताकि कंपनी के सभी उत्पाद डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से देशव्यापी ग्राहकों तक सीधे पहुँच सकें ।
इस मौके पर विधायक भुवनेश्वर गौड़, महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी, जुजु राणा कंपनी के निदेशक मंडल में महेंद्र उपाध्याय, बी आर नेगी, प्रतिभा कटोच, प्रेम सिंह, डोले लक्जमजी, राजगीर महंत, दिनेश सेन आदि के साथ साथ घाटी के बहुत से किसान तथा वागवान उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं