प्रदेश के नाजूक हालातों के मध्य नजर महामहिम राज्यपाल से विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर रोक लगाने की मांग : राणा
प्रदेश के नाजूक हालातों के मध्य नजर महामहिम राज्यपाल से विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर रोक लगाने की मांग : राणा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार और हाल ही में आई भंयकर त्रासदी से बिगड़े हालातों के मध्य नजर विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर प्रदेश हित में महामहिम राज्यपाल से रोक लगाने की मांग उठाई है। राणा ने कहा बहुत ही दुखद और हैरानी का विषय है कि जिन लोगों के जिम्मे फिजूल खर्ची पर काबू पाकर वित्तीय संसाधनों को जुटाते हुए विकास को गतिशीलता प्रदान करते हुए देनदारियों का भुगतान करते हुए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का भरोसा जनता करते हुए सत्ता पर बैठाया प्रदेश के नाजूक हालातों के मध्य नजर महामहिम राज्यपाल से विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर रोक लगाने की मांग। राणा। पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार और हाल ही में आई भंयकर त्रासदी से बिगड़े हालातों के मध्य नजर विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर प्रदेश हित में महामहिम राज्यपाल से रोक लगाने की मांग उठाई है। राणा ने कहा बहुत ही दुखद और हैरानी का विषय है कि जिन लोगों के जिम्मे फिजूल खर्ची पर काबू पाकर वित्तीय संसाधनों को जुटाते हुए विकास को गतिशीलता प्रदान करते हुए देनदारियों का भुगतान करते हुए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का भरोसा जनता करते हुए सत्ता पर बैठाया गया हो और वहीं लोग देनदारियों से मूहँ मोड़ते हुए और त्रासदी ग्रसित परिवारों को आम जनता के रहमोकर्म पर छोड़ते हुए उन लोगों के दिमाग में अपने वेतन बढ़ौतरी बिल को पास करवाने की सोच आ कैसे सकती है। अतः राणा ने महामहिम राज्यपाल से अपील सहित मांग की है कि जब तक सरकार द्वारा समस्त देनदारियों के भुगतान सहित त्रासदी ग्रस्त परिवारों का पुर्नवास सुनिश्चित नहीं कर दिया जाता है तब तक विधायकों के वेतन बढ़ौतरी बिल पर रोक लगाई जाए ताकि प्रदेश का भला हो सके। लगाई जाए ताकि प्रदेश का भला हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं