शाहपुर : मनेई में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस
शाहपुर : मनेई में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस।
शाहपुर : जनक पटियाल /
शाहपुर विधानसभा के चंगर क्षेत्र की पंचायतों मनेई,लपियाना, ठेहड़ व हारचक्कियां में आज 79वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मनेई में पंचायत भवन के प्रांगण में कैप्टन सुरजीत सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय उत्सव स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। उंसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को पंचायत प्रधान निशा देवी व पूर्व जिलापरिषद संजय कुमार द्वारा कॉपी ,पेन व मिठाई वितरित की गई।कैप्टन सुरजीत सिंह राणा ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है। उंन्होने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर कैप्टन शेर सिंह, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन प्रेम सिंह, कैप्टन चैन सिंह ठाकुर ,ब्लॉक समिति सदस्य कतक चंद, निशा देवी,प्रधान, सूबेदार प्रताप सिंह, सूबेदार धर्मसिंह, सूबेदार उत्तम,गिरधारी लाल पूर्व प्रधान,दर्शन धीमान ,पूर्व प्रधान,पूर्व जिला परिषद संजय कुमार,जगदीश पटियाल, सुभाष सिंह लम्बरदार,रमेशचंद शर्मा, पूर्व प्रधान कृपाल सिंह संधू, सोहन सिंह, पूर्व उप प्रधान तरसेम पटियाल, वार्ड मेंबर संतोष, मदन, संजय, निर्मला देवी, रोजी देवी,और जगदीश धीमान,जनक पटियाल,प्रधान छिंज मेला कमेटी मनेई सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन व नन्हे बच्चे मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं