रिवालसर में तिब्बतियन समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर चलाया सफाई अभियान
रिवालसर में तिब्बतियन समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर चलाया सफाई अभियान
रिवालसर : अजय सूर्या /
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर में तिब्बतियन कॉम्युनिटी के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस एवं दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रिवालसर बाजार और झील परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वच्छता का संदेश दिया।
कर्मा बोध ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु दलाई लामा ने अपने फेसबुक संदेश में “ईयर ऑफ कंपैशन” का आह्वान किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि साल में जब भी कोई अवसर मिले, उसे जन्मदिन की तरह मानकर कोई अच्छा कार्य करना चाहिए। इसी प्रेरणा से आज, 15 अगस्त के मौके पर, यह सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इस दौरान तिब्बतियन समुदाय के सदस्यों ने बाजार और झील के आसपास फैली गंदगी को एकत्र कर निस्तारित किया और लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं