आल इंडिया ओपन स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप में छाए तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के छात्र।
आल इंडिया ओपन स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप में छाए तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के छात्र।
बड़े ही हर्षोल्लास और प्रसन्नता की बात है कि तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के छात्रों ने आल इंडिया ओपन स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप में अपना स्थान बनाया हैं यह चैंपियनशिप रोलर हॉक्स इंडिया द्वारा दिनांक 02अगस्त 2025 को के एल एम इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट में आयोजित किया गया जिसमें पंजाब,हिमाचल और हरियाणा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस चैंपियनशिप में तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें समर्थ,अरनब,ईशान,सुजल अभिनव,अक्षित,आर्यन राणा,मनन ने गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया अद्विक,दीक्षित,ओजस,आदिश,अंश,कौंडल,अंश,शिवांश ने सिल्वर मेडल जीते सर्वज्ञ,आयुष सान्याल,आर्य धीमान, आयन,कर्णवीर,काव्य गुलेरिया,आरव मेेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर विद्यालय एवं इलाके का नाम रौशन किया है इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और अपने संदेश में कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता अंत में उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
कोई टिप्पणी नहीं