NSUI शिमला ने SSC परीक्षा धांधली के खिलाफ DC कार्यालय पर किया ज़ोरदार प्रदर्शन, न्याय की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

NSUI शिमला ने SSC परीक्षा धांधली के खिलाफ DC कार्यालय पर किया ज़ोरदार प्रदर्शन, न्याय की मांग

 NSUI शिमला ने SSC परीक्षा धांधली के खिलाफ DC कार्यालय पर किया ज़ोरदार प्रदर्शन, न्याय की मांग


शिमला : गायत्री गर्ग /

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) शिमला ज़िला इकाई ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्याप्त अनियमितताओं और धांधली के विरोध में उपायुक्त (DC) कार्यालय के बाहर एक विशाल और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व NSUI शिमला ज़िला अध्यक्ष शुभम हार्डी वर्मा ने किया।

NSUI कार्यकर्ता और छात्र डीसी कार्यालय के बाहर जमा हुए और सरकार तथा SSC के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने SSC परीक्षाओं में ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को टेंडर दिए जाने, तकनीकी खामियों, सर्वर क्रैश, परीक्षा केंद्रों के मनमाने आवंटन और अचानक परीक्षा रद्द होने जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी गहरी नाराज़गी व्यक्त की।

NSUI शिमला ज़िला अध्यक्ष शुभम हार्डी वर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, "SSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली हमारे लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार और SSC छात्रों के सपनों को कुचलने का काम कर रहे हैं। हम उन कंपनियों को ठेका दिए जाने की निंदा करते हैं, जिन्हें पहले भी ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है।"

वर्मा ने आगे कहा, "तकनीकी खामियों और अचानक परीक्षा रद्द होने से छात्र मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। दूर-दराज के परीक्षा केंद्र देकर छात्रों को अनावश्यक परेशानी में डाला जा रहा है। यह सब प्रशासन की घोर लापरवाही और छात्रों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।"

प्रदर्शन के दौरान, NSUI कार्यकर्ताओं ने मांग की कि:

ब्लैकलिस्टेड कंपनी Eduquity से तत्काल प्रभाव से सभी टेंडर वापस लिए जाएँ।

SSC परीक्षा प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए और छात्रों को उचित वातावरण प्रदान किया जाए।

अनियमितताओं के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रभावित छात्रों को न्याय मिले और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो।

NSUI ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और SSC ने इन मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया, तो वे पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज़ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता और SSC की परीक्षा प्रणाली में सुधार नहीं हो जाता।

धरना प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष रणदीप ठाकुर, संजौली महाविद्यालय के प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा, कोटशेरा प्रभारी रचित शर्मा, सायंकालीन अध्ययन केंद्र के प्रभारी धनंजय शर्मा, कन्या महाविद्यालय प्रभारी अनामिका ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं