वाणिज्य दिवस उत्सव
वाणिज्य दिवस उत्सव
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आज 4 अगस्त को वाणिज्य दिवस का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रो. शिखा धरवाल और डॉ. नीतिका शर्मा ने प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह का स्वागत किया। प्राचार्य महोदया ने सभी को बधाई देते हुए विभाग के शिक्षण पद्धति के साथ अन्य-गतिविधियों और नवाचार की सराहना करते हुए बताया कि वाणिज्य विषय आज के युग में ढेरों सम्भावनाओं से भरा हुआ है जिसका लाभ विद्यार्थी अपने भविष्य की अजीविका के रूप में ले सकते हैं। प्रो. शिखा धरवाल ने 'ट्रैन फॉर ट्रेनी' पहल शुरू करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीके बताने का आश्वाशन दिया। डॉ. नीतिका शर्मा ने छात्र -छात्राओं को वाणिज्य विषय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अवसरों से परिचित कराते हुए इस दिवस के महत्व से परिचित कराया।
कोई टिप्पणी नहीं