उपतहसील हारचक्कियां के भवन के खस्ताहाल, कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी । - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपतहसील हारचक्कियां के भवन के खस्ताहाल, कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी ।

 उपतहसील हारचक्कियां के भवन के खस्ताहाल, कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी ।


शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर विधानसभा की उपतहसील हारचक्कियां का सरकारी भवन बदहाली के आंसू बहा रहा है।कार्यालय भवन की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि भवन में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है। भारी बारिश में एहतियातन के लिए राजस्व रिकॉर्ड को तिरपाल से ढक कर रखना पड़ता है। कर्मचारी डर के साये में कार्य करने को मजबूर है। वहीं उपतहसील कार्यालय में काम करवाने आए लोगों का कहना है कि भवन की छत इतनी कमजोर हो चुकी है कि प्लास्टर गिर रहा है। जिससे बारिश के दौरान कमरों में पानी टपकता हक। अंदर कमरों में जाने में भी डर लगता है।हालांकि कमर्चारी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है लेकिन जल्दी अगर भवन को शिफ्ट या ने भवन का निर्माण न करवाया तो बड़ी अनहोनी पेश आ सकती है। उधर, नायब तहसीलदार संजय शर्मा का कहना है कि नई बिल्डिंग निर्माण में वन विभाग से एनओसी बाधा वन रही है।उंन्होने बताया कि भवन की खस्ताहाल स्थिति के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत दिया गया है। वहीं जब एनओसी के बारे में वन विभाग के आरओ अरविंद से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एनओसी के लिए कोई फाइल नहीं आई है। जैसे ही आएगी तो तुरन्त कार्रवाई के लिए फाइल विभाग को भेज दी जाएगी। बरहाल, भवन निर्माण में ओर कितना समय लगना है यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा रहस्य है लेकिन प्रशासन की ढिलमुल रवैये से ज्ञात हो रहा है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है।

कोई टिप्पणी नहीं