जिला काँगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता – 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 26.81 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला काँगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता – 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 26.81 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद

 जिला काँगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता – 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 26.81 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद


लम्बागाँव/काँगड़ा

जिला काँगड़ा पुलिस को नशे के कारोबार पर नकेल कसने के अभियान में लगातार बड़ी कामयाबियाँ मिल रही हैं। बीते दो दिनों में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस टीमों ने इन आरोपियों के कब्जे से कुल 26.81 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।


पहली कार्रवाई – लम्बागाँव पुलिस की दबिश


23 अगस्त को थाना लम्बागाँव की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशे की खेप लेकर घूम रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और शिव कुमार (पुत्र तिलक राज, निवासी गाँव अन्दराणा, डाकघर सकोह, तहसील जयसिंहपुर, जिला काँगड़ा, उम्र 26 वर्ष) को काबू किया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 3 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुई। मामले में थाना लम्बागाँव में अभियोग संख्या 68/25, दिनाँक 23.08.2025 के तहत धारा 21 ND&PS Act में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।


दूसरी कार्रवाई – काँगड़ा पुलिस की गश्त में बड़ी खेप पकड़ी


23 और 24 अगस्त की दरमियानी रात काँगड़ा पुलिस गश्त के दौरान अच्छर कुण्ड के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (नंबर PB-23M-9402) को रोका गया। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों –


आदित्य सिंह (पुत्र शेरू, निवासी गाँव व डाकघर तरसूह वार्ड नं. 5, जिला काँगड़ा, उम्र 20 वर्ष) और


मीना (पत्नी विजय सिंह, निवासी गाँव सुधाल, डाकघर ज्वाली, जिला काँगड़ा, उम्र 30 वर्ष)



के पास से कुल 23.81 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद की गई।

इस मामले में थाना काँगड़ा में अभियोग संख्या 149/25 दिनाँक 24.08.2025 के तहत धारा 21, 29 ND&PS Act में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस का सख्त संदेश और अपील


जिला काँगड़ा पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान पूरी कठोरता से जारी रहेगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है, ऐसे में हर नागरिक का फर्ज है कि वह इस जंग में पुलिस का साथ दे।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि नशे के सौदागरों की सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।


अधिकारियों ने यह भी कहा कि समाज और पुलिस की साझी कोशिशों से ही इस जहर के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं