पौंग झील क्षेत्र में ठहरने बाले गुज्जरो के स्थाई हल के लिए कानूनी कार्रवाही हुई शुरू, - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौंग झील क्षेत्र में ठहरने बाले गुज्जरो के स्थाई हल के लिए कानूनी कार्रवाही हुई शुरू,

 पौंग झील क्षेत्र में ठहरने बाले गुज्जरो के स्थाई हल के लिए कानूनी कार्रवाही हुई शुरू,

पर्यावरण प्रेमी के बोल


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने रविवार दोपहर बाद एक बजे फतेहपुर स्थित रैस्ट हाऊस में मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पौंग झील में ठहरने बाले गुज्जरो के स्थाई समाधान के लिए अब कानूनी कार्रवाही शुरू हो चुकी है.

कहा निजी भूमि पर गुज्जरो को शरण देने बालों के खिलाफ को कार्रवाही चल रही है इसके साथ ही सरकारी भूमि पर ठहरने कारण एसडीएम फतेहपुर का नाम भी इससे जुड़ चुका है.

इसके साथ ही एक पूर्व बिधायक के भाई, पूर्व बीडीसी बायस चेयरमैन के साथ ही कुछ प्रधानों के नाम भी जुड़े हैं.

जिन्हे जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा.

कहा आने बाले समय में गुज्जर पौंग झील क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जायेंगे.

इस मौक़े पर कुलबंत ठाकुर भी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं