उझी घाटी के देवता कार्तिक स्वामी ने भी जताया बिजली महादेव में लगने वाले रोपवे का विरोध l - Smachar

Header Ads

Breaking News

उझी घाटी के देवता कार्तिक स्वामी ने भी जताया बिजली महादेव में लगने वाले रोपवे का विरोध l

 उझी घाटी के देवता कार्तिक स्वामी ने भी जताया बिजली महादेव में लगने वाले रोपवे का विरोध l

कहा: पहाड़ों में आपदा उसी का परिणाम 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू घाटी के कई देवी देवताओं के बाद अब उझी घाटी मनाली के आराध्य देवता कार्तिक स्वामी ने भी बिजली महादेव रोपवे का विरोध किया है। देवता ने गुरवाणी के माध्यम से कहा है कि देव स्थलों को छेड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा इसी का परिणाम है। बिजली महादेव मंदिर तक रोपवे बनाने की योजना पर विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिनिधियों ने भी आपत्ति जताई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में देव स्थलों की पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है। रोपवे निर्माण से पहले स्थानीय देवी-देवताओं और समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। कार्तिक स्वामी के कारदार युवराज ठाकुर सहित देवता कार्तिक स्वामी मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण रोशन ठाकुर ने कहा कि देव आदेश को ध्यान में रखते हुए सरकार को चाहिए कि इस पर फिर से विचार कर इसे न लगाया जाए । कहा कि देव स्थलों को न ही छेड़ा जाए उसी में भलाई है के उन्होंने कहा कि बिजली महादेव मंदिर के देवता कार्तिक स्वामी का भी स्थान है और जब 12 वर्षों बाद कार्तिक स्वामी बिजली महादेव से मिलने जाते हैं तो कई कई दिनों तक उसी स्थान पर विश्राम करते हैं। और उझी घाटी के देव कारकूनों के साथ साथ अन्य लोग भी देवता की इस यात्रा में भाग लेते हैं l

कोई टिप्पणी नहीं