श्रावण मास में कुल्लू में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भव्य रुद्राभिषेक — वातावरण में बिखरी सकारात्मक ऊर्जा
श्रावण मास में कुल्लू में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भव्य रुद्राभिषेक — वातावरण में बिखरी सकारात्मक ऊर्जा
कुल्लू : ओम बौद्ध /
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित वेद विज्ञान महाविद्या पीठ, बेंगलुरु से पधारे उनके शिष्य योगी योगेंद्र चंद्र एवं वेद पंडितों के मार्गदर्शन में श्रावण मास के पावन अवसर पर कुल्लू जिले के विभिन्न स्थलों पर भव्य रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन हुआ।
आर्ट ऑफ लिविंग की बीडीएस कोऑर्डिनेटर एवं डीटीएस सोनाली जी ने बताया कि यह श्रृंखला 6 अगस्त को कुल्लू से आरंभ हुई और अंतिम, 10वां रुद्राभिषेक पूजन बंजार में संपन्न हुआ। कुल्लू जिले के अलग-अलग स्थानों पर संपन्न हुए इन 10 पूजाओं ने लोगों के मन और वातावरण पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डाला। पूजन के साथ सत्संग टीम भी मौजूद रही, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक गौरव जी और राजकुमार जी ने विशेष योगदान दिया।
योगी योगेन्द्र चंद्र ने बताया कि रुद्राभिषेक पूजन में गणपति, शिव, विष्णु, सूर्य, शक्ति और गुरु तत्व का पूजन किया जाता है, जिससे व्यक्ति की चेतना और वातावरण में शांति, सकारात्मकता और संतोष का संचार होता है। यह पूजन पितृ दोष, वास्तु दोष एवं कर्म दोष के निवारण में विशेष रूप से सहायक है तथा सत्गुण और प्राणशक्ति को जागृत करता है।
कोई टिप्पणी नहीं