यादविंद्र गोमा ने लदोह पंचायत में किया शकुंतलम आश्रम का उद्घाटन - Smachar

Header Ads

Breaking News

यादविंद्र गोमा ने लदोह पंचायत में किया शकुंतलम आश्रम का उद्घाटन

 यादविंद्र गोमा ने लदोह पंचायत में किया शकुंतलम आश्रम का उद्घाटन


पंचरूखी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लदोह के बलवीर चौक ठाकुरद्वारा स्थित शकुंतलम आश्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा श्रीमद् भागवत कथा के समापन में भाग लिया।

   आयुष मंत्री ने अलंग महादेव, शकुंतलम आश्रम उत्थान समिति और स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि मात्र छह माह में सरकार एवं जन सहयोग से अच्छा आश्रम तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि यह स्थल तीन पंचायतों के लिए मोक्ष धाम के रूप में विकसित हुआ है, यहां गणपति, 11 रुद्र शिवलिंग, शनिदेव, राधा-कृष्ण एवं मछियाल धाम की स्थापना की गई है।

   उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनहित, लोकहित और सामाजिक कार्यों को पूर्ण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे जन समस्याओं के समाधान और सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं।

   उन्होंने कहा कि आश्रम के विभिन्न  कार्यों के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने आगे भी अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। 

    उन्होंने समिति की मांग पर आश्रम परिसर में  टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये तथा स्थानीय खेल मैदान को समतल करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने आयोजन समिति को प्रोत्साहन स्वरूप 31 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की और साथ ही उन्होनें प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन का आह्वान भी किया।

     इस अवसर पर अलंग महादेव, शकुंतलम आश्रम उत्थान समिति के अध्यक्ष अमन राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए समिति की मांगे रखीं। कार्यक्रम में पंचायत उप प्रधान राजेश राजू, नायब तहसीलदार पवनदीप, समिति उप प्रधान रणजीत, मेजर जय सिंह, यशपाल, समिति सदस्य सुरेश ठाकुर, अमरीक ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं