खेल मैदान भाटियाँ में एक दिवसीय बॉलीबाल ट्राफी का हुआ समापन ,
खेल मैदान भाटियाँ में एक दिवसीय बॉलीबाल ट्राफी का हुआ समापन ,
पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा रहे मुख्यतिथि
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत भाटियाँ के खेल मैदान में रविवार को कृष्णा क्लब भटोली द्वारा एकदिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया.. जोकि देर रात तक चलता रहा.
इस दौरान समापन अबसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा जगदेव सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
टूर्नामेंट बारे सोमवार सुबह दस बजे वीडियो व्यान जारी करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा जगदेव सिंह ने कहा उक्त टूर्नामेंट में कुल 25 टीमों ने भाग लिया.
जिनमे राजा का तालाब की टीम ने बनाल की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
उन्होने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर कृष्णा क्लब भटोली व सहयोग करने बाले युवाओं को बधाई दी उन्होने कहा कि खेलकूद जैसे आयोजनो से युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने के अबसर मिलने के साथ ही समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है.
कोई टिप्पणी नहीं