दुर्गा माता मंदिर हिरणी में जगराता व खीर भंडारा
दुर्गा माता मंदिर हिरणी में जगराता व खीर भंडारा
कुल्लू : ओम बौद्ध /
दुर्गा माता मंदिर हिरणी में जगराते के साथ खीर भंडारे का आयोजन हुआ । मंदिर के संयोजक केशव मस्ताना ने बताया की इस मंदिर में पिछले 29 वर्षों से लगातार सावन के महीने में जगराता और खीर भंडारे का आयोजन होता आया है। उसी कड़ी में इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया गया । मंदिर में देर रात्रि भक्तों का हजूम देखने को बनता था ।जगराता रात्रि 8 बजे से शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला । सारी रात भक्त भजन कीर्तन और नाचते रहे।
इसके उपरांत भक्तों के लिए खीर भंडारे का दिन के समय आयोजन किया गया था ।
संयोजक केशव मस्ताना ने बताया की लोग माता के दरबार में पिछले उनतीस वर्षों से सप्ताह में दो बार मंगलवार और रविवार को अनेक स्थानों से माता का आशीर्वाद पाने के लिए आते हैं ।
माता शकुंतला देवी ने देव वाणी में भक्तों का जागरण और खीर भंडारे में आने और प्रसन्नता जताई और कहा माता का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।
मंदिर के आयोजन समिति के अध्यक्ष टेक चंद ने बताया की इस आयोजन में विशेष रूप से
केशव मस्ताना, माता शकुंतला देवी , ओम शाशनी , संजीव शर्मा ,
मान सिंह ,देवेंद्र ठाकुर ,
विनोद कुमार ,संजय सूद
और मती मनु ठाकुर के अलावा लगभग 1000 भक्तों ने खीर भंडारे का आनंद लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं