ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलवाड़ा - 1 के वार्ड नं 3 मैं भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया !
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलवाड़ा - 1 के वार्ड नं 3 मैं भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया !
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
प्रात जानकारी के अनुसार मकान कि मालिक तृप्ता देवी पत्नी स्वर्गीय जसवंत सिंह वार्ड नं तीन की निवासी नै बताया कि मैं लगभग एक महीने पहले अपनी बेटी के पास दिल्ली गयी थी वो बीमार थी उसका हाल जानने के लिए ! लेकिन मुझे 22 जुलाई को मेरे पड़ोसीयों नै मुझे फोन द्बारा सूचित कि आपका मकान भारी बारिश के चलते गिर गया है ! जिसके द्बारा मैंने पंचायत प्रधान को सूचित कर दिया गया था ! मैं अति गरीब होने के कारण व भोली भाली होने के कारण दिल्ली से अकेली नहीं आ सकती थी ! लेकिन मेरे रिश्तेदार मुझे एक सप्ताह पहले छोड़ गये थे ! जव मैं अपना घर देखा तो सारे का सारा मकान गिर गया था और जो भी अंदर समान रखा हुआ था वो सारा नष्ट हो गया था ! उसने बताया कि काफी बर्ष पहले मेरे पति की मौत हो गई थी ! मेरी एक बेटी व बेटा है ! बेटी की शादी कर दी है और बेटा होटल मैं बर्तन साफ करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था ! लेकिन अब मकान गिर गया उनके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है ! तृपता देवी नै बताया अब मैं लोगों के घर रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रही हूं व गांव के लोगों मुझे खाने के खाधय समाग्री भी दे रहे हैं ! तृप्ता देवी प्रसाशन से मांग की है कि मुझे रहने के लिए आबास योजना के तहत मकान बनवाया जाये !
वहीं समाजसेवी व गुरु रविदास सभा ज्वाली उपमंडल के उपप्रधान उजागर सिंह ने स्थानीय प्रसाशन एसडीएम ज्वाली , जिलाधीश कांगड़ा , से मांग कि है कि तृपता देवी रहने के लिए टैंट नूमा तिरपाल व खाने के खाधय समाग्री दी जाये !
इस बारे पंचायत प्रधान चलवाडा़ -1 कि प्रधान सृषटा देवी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मौके पर गयी थी तो देखा कि कि इसका सारा मकान गिर गया है ! इस बारे मैंने पटवारी व सचिव को रिपोर्ट वनवा ने के लिए कहा था ! उन्होंने रिपोर्ट तैयार करके बीडीओ कार्यालय को प्रेषित कर दी है !
कोई टिप्पणी नहीं