पांच दिन के बाद मनाली-लेह मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
पांच दिन के बाद मनाली-लेह मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
मनाली : ओम बौद्ध /
पांच दिन के बाद मनाली-लेह मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। धुंधी में धंसी सड़क को ठीक कर सीमा सड़क संगठन ने वाहनों को भेजना शुरू किया। हालांकि, इस मार्ग पर अभी भी बड़े वाहनों का चलना जोखिमभरा है। सड़क के नीचे लगातार भूस्खलन हो रहा है। प्रशासन ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।
गौरतलब है कि धुंधी पुल के समीप भूस्खलन होने के कारण बुधवार को यातायात अवरुद्ध हो गया था। सीमा सड़क संगठन ने सड़क के मलबे को हटाकर छोटे वाहनों कि आवाजाही तों 24 घंटे के भीतर शुरू कर दी थी। लेकिन, बड़े वाहन नहीं छोड़े गए। सोमवार को क्रेट लगाने का कार्य पूरा होने के बाद बड़े वाहनों को भी छोड़ा गया। बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से सोलंगनाला इलाके में फंसे ट्रक ऑपरेटरों को राहत मिली है। सभी ट्रक लेह लद्दाख के लिए रवाना हो गए है। उधर, बारिश की वजह से इस मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। जिससे सफर करना जोखिमभरा है। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि इस मार्ग पर सफर करने से पूर्व मौसम पूर्वनुमान और प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी की जानकारी लें। वेवजह इस सफर करने से परहेज करें।
कोई टिप्पणी नहीं