आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025, जो 14 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025, जो 14 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा,

 आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025, जो 14 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, 


केलांग : ओम बौद्ध /

आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025, जो 14 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त केलांग श्रीमती किरण भड़ाना की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, केलांग के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केलांग में तैनात सभी विभागाध्यक्षों, बीआरओ तथा स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मेले की तैयारियों तथा आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

                उपायुक्त  ने सभी विभागों के अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु समर्पण भाव एवं उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियों, जनसुविधा, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था तथा स्थानीय संस्कृति व कला के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक है, इसलिए इसे भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाए, ताकि स्थानीय समुदाय एवं आगंतुक दोनों ही इससे जुड़ाव महसूस कर सकें।      बैठक में उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग आकांशा शर्मा, सहायक आयुक्त कल्याणी गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक रश्मि शर्मा, वनमंडलधिकारी अनिकेत वानवे, खंड विकास अधिकारी विवेक गुलेरिआ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं