राज्य स्तरीय जनजातीय मेले 2025 के सफल आयोजन हेतु लाहौल में चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य स्तरीय जनजातीय मेले 2025 के सफल आयोजन हेतु लाहौल में चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

 राज्य स्तरीय जनजातीय मेले 2025 के सफल आयोजन हेतु लाहौल में चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित


केलांग : ओम बौद्ध /

राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025 के सफल एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन तथा जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लाहौल द्वारा उप निदेशक उच्च शिक्षा के सहयोग से एक चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन केलांग संग्रहालय परिसर में किया गया।

इस प्रतियोगिता में केलांग व उपमंडल उदयपुर की 15 शिक्षण संस्थाओं से कुल 116 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय थाः "स्वच्छ, हरित एवं पर्यावरण अनुकूल जनजातीय मेला - प्रकृति के साथ परंपराओं का संरक्षण।"

बच्चों ने अपनी कलात्मकता और सृजनात्मक सोच के माध्यम से स्वच्छता, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपायुक्त किरण भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा किः

"ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत तथा प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है। एक स्वच्छ एवं हरितसांस्कृतिक विरासत तथा प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है। एक स्वच्छ एवं हरित जनजातीय मेला न केवल हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है, बल्कि प्रकृति के साथ सामंजस्य का भी प्रतीक है।"

इस कार्यक्रम में एस.डी.एम. आकांक्षा शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद रहीं और उन्होंने भी बच्चों और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025 के पूर्व आयोजनों की श्रृंखला की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक जागरूकता, जनभागीदारी तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

कोई टिप्पणी नहीं