छात्र परिषद ने पर्यावरण की चिंता जताते हुए किया पौधारोपण
छात्र परिषद ने पर्यावरण की चिंता जताते हुए किया पौधारोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चम्बा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पौधरोपण
परिषद ने जताई पर्यावरण के लिए चिंता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की शर्मा जी ने कहा कि आज सेवार्थ विद्यार्थी वह सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट इकाई चंबा द्वारा चंबा में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। यह पौधारोपण का कार्यक्रम वन विभाग के समन्वय के साथ व स्थानीय जनता के सहयोग से किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में लगभग 50- 60 लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम में 200 के करीब पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री ओ पी शर्मा जी (नारकोटिक्स रिटायर) , श्री वेद व्यास जी (रिटायर्ड आ. रो. वन विभाग) श्री उमेश जी (गार्ड वन विभाग) , श्री अंकित शर्मा जी (चंबा विभाग संगठन मंत्री) विशेष रूप से उपस्थित रहे। विक्की जी ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं का कहर छाया हुआ है वो विकास के नाम पर पेड़ों के कटान वह वन माफिया का जीता जागता उदाहरण है। विक्की जी ने कहा कि इन सब के बचाव व भविष्य की चिंता करते हुए परिषद पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस तरह के कार्यक्रमों क आयोजन पहले भी करते आई है व भविष्य में भी करती रहेगी।
विक्की जी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए पौधारोपण वह वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं