शिम गांव में सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान,
शिम गांव में सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान,
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
एक कदम स्वच्छता की ओर प्रोग्राम के तहत आज मंडलगढ़ पंचायत के अंतर्गत शिम गांव में गांव की महिलाओं द्वारा थान देवता के मंदिर परिसर की सफाई की गई l सुषमा ठाकुर ने बताया कि गांव को स्वच्छ रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है l गांव की महिलाओं ने अपील की है कि शिम गांव में किसी भी प्रकार का पॉलीथिन प्रयोग में नहीं लाया जाएगा l और न ही गांव में गंदगी फैलाई जाएगी l इन्होंने किराएदारों से भी कहा कि खुले में जो शौच करता हुआ पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा l ज्ञात रहे कि मंदिर परिसर में ही शिम स्कूल के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं और खेल मेदान के लिए भी प्रयोग किया जाता है l साथ ही देव कार्य भी यहीं किया जाता है l इसी परिसर में पूरे गांव की बैठक भी की जाती है l इस स्वच्छता अभियान में देवंती , ओमा, सीता, तारा, मीना, बेबी और प्रेमा ने विशेष रूप से भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं