जन-जन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

जन-जन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

 जन-जन के जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

ग्राम पंचायत जौणाजी में 5 लाख रुपये की लागत से बने जन सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण


सोलन

प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है ताकि समाज के हर वर्ग के जीवन में गुणात्मक सुधार लाया जा सके। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने ग्राम पंचायत जौणाजी में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर कही।

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत जौणाजी में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित जन सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से लोगों को लोक मित्र केंद्र की तर्ज पर विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी जिससे ग्रामीणों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने केंद्र में शौचालय व अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए 2 लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा भी की।

मंदिरों में पूजा-अर्चना और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

समारोह से पूर्व डॉ. शांडिल ने जौणाजी स्थित भगवान विष्णु के प्राचीन मंदिर एवं पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन संदेश धर्म के मार्ग पर चलने और अधर्म का त्याग करने की प्रेरणा देता है।

मेले हमारी संस्कृति के जीवंत प्रतीक

डॉ. शांडिल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति के प्रतीक हैं। ये न केवल भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं बल्कि व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि परंपराओं के संरक्षण और नई पीढ़ी तक इन्हें पहुंचाने में मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रदेश सरकार का विकासात्मक विज़न

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के माध्यम से “सतत विकास” की मजबूत नींव रख रही है। सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भूमिका बेहद अहम है।

उन्होंने इस अवसर पर लोक निर्माण, जल शक्ति, परिवहन, राजस्व, विद्युत बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए ताकि दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को असुविधा न उठानी पड़े।

कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर ग्राम पंचायत जौणाजी की प्रधान जयवंती, ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के प्रधान हेमंत शर्मा, खंड विकास समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दत्त ठाकुर, जोगेंद्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, शिव कुमार व मोहन मेहता, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य शोभित बहल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. संजय शांडिल, जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की सदस्य संधीरा सानू सिंह, तहसीलदार राजीव रांटा, खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्था

नीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं