रिवालसर में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

रिवालसर में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

 रिवालसर में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न


रिवालसर : अजय सूर्या /

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रिवालसर में जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता गुप्ता जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर प्रस्तुत की गई श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झाँकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसे देखकर उपस्थित जन भावविभोर हो उठे।

महोत्सव में बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने सहभागिता की। सभी श्रद्धालुओं ने स्वयं अपने हाथों से श्रीकृष्ण को झूला झुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया और जन्मोत्सव के मधुर वातावरण का आनंद लिया।

इस दौरान रास लीला तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया। जन्माष्टमी महोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया बल्कि समाज में आध्यात्मिक एकता और प्रेम का संदेश भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं