माताओं ने राधा कृष्ण बाल रूप में अपने बच्चों को किया तैयार
माताओं ने राधा कृष्ण बाल रूप में अपने बच्चों को किया तैयार
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियाँ और आस पास इलाकों में स्थित मंदिरों में आज कृष्ण जन्मअष्टमी पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
राधा कृष्ण के भजनों की गूंज रही। सुबह ही मंदरों में राधा कृष्ण के भक्तों ने भगवान के शीश नवाजने शुरू कर दिये। मंदिरों में श्रदा और आस्था रखने बाले भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान राधा कृष्ण जी के भजनों का खूब भक्तों द्वारा भजन कीर्तन भी किए।
नगरोटा सूरियाँ के मैन बजार और प्राचीन नृसिंह देव मन्दिर में भी कृष्ण जन्म अष्टमी पर्व श्रदा उल्लास से मनाया गया। उधर नन्द पुर भटोली, बरियाल, खब्बल, जरोट, घाड जरोट, लुदरेट, सुगनाडा, मसरुर, बिलासपुर सकरी, बासा, हरिपुर स्थित और भटोली फकोरियां राधा कृष्ण जी मन्दिर में, बंगोली, गुलेर, के अलावा अन्य इलाकों में आज ये पर्व धूम धाम से मनाया गया। कई बाल रूप में राधा कृष्ण के रूप में झांकी भी निकाली गई ।
कोई टिप्पणी नहीं