शिक्षक और अभिनेता: प्रो. अरुण चंद्र की दोहरी प्रतिभा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षक और अभिनेता: प्रो. अरुण चंद्र की दोहरी प्रतिभा

शिक्षक और अभिनेता: प्रो. अरुण चंद्र की दोहरी प्रतिभा


 शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के प्राचार्य, प्रो. अरुण चंद्र जो पालमपुर क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है, ने अभिनय की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं। वे लोकप्रिय सरकारी टीवी चैनल डीडी दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे चर्चित धारावाहिक " देवांचल की प्रेम कथा" में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 15 अगस्त को रात 9 बजे और 26 अगस्त रात 9 बजे हम प्राचार्य जी को अभिनय करते हुए टेलीविजन में देख सकेंगे । यह धारावाहिक सोमवार से शुक्रवार को दूरदर्शन में प्रसारित होता है। और अगले दिन दोपहर 11:30 को इस धारावाहिक का पुनः प्रसारण होता है। 

आपको बता दें कि इस धारावाहिक की अधिकांश शूटिंग पालमपुर (कांगड़ा) सहित संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में ही हुई हैं। जिसमें देवभूमि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

धारावाहिक में उनका किरदार एक सशक्त, प्रेरणादायी और न्यायप्रिय स्कूल प्राचार्य का है, जो विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। यह भूमिका उनके वास्तविक व्यक्तित्व और मूल्यों से मेल खाती है।

प्राचार्य प्रो.अरुण चंद्र ने कहा, "कक्षा और कैमरे के बीच का फर्क केवल मंच का है—दोनों जगह संदेश पहुंचाना और दिलों को छूना ही मेरा उद्देश्य है।"

कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए गर्व व्यक्त किया है कि उनके प्राचार्य ने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजन जगत में भी योगदान दिया है। यह संपूर्ण पालमपुर शहर के लोगों के लिए गर्व की बात है ।



कोई टिप्पणी नहीं