भोरंज में जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने अपने ही सरकार के विधाायक पर लगाए काम रूकवाने के आरोप,
भोरंज में जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने अपने ही सरकार के विधाायक पर लगाए काम रूकवाने के आरोप,
दर्जनों कामों को न होने से लोग हो रहे परेशान,
विकास कार्य न होने से जिला परिषद करेगी अब मुख्यमंत्री से शिकायत।
हमीरपुर,
भोरंज विधानसभा ़क्षेत्र के जाहू वार्ड से जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने अपने ही पार्टी के विधायक पर काम रूकवाने के आरोप लगाए है। जाहू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद सदस्य राजकुमारी ने कहा है कि एक्सीडेंटल विधायक ने दर्जनों कामों को रोका हुआ है और जिला परिषद फंड के पैसों को भी लगाने नही दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमत्री सुक्खू की छवि को भी खराब करने के लिए विधायक जुटे हुए है और कार्यकर्ताओं की इज्जत तक नही की जा रही है। उन्होने बताया कि छह हैंडपंप आज दिन तक नही लगाए गए है और एक्सीईन , जेई व एसडीओ को कई बार बताने पर भी हैंडपंप नही लगाए गए है। उन्होने बताया कि वर्षाशालिका के अलावा चैनेलाइजेशन के कामांे में भी विधायक अपने नाम से बोर्ड लगा रहे है। राजकुमारी ने कहा कि जनता का काम होना चाहिए लेकिन कांग्रेसी होने के नाते ही जनता के काम नही किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि एक साल में तीन तीन पैट्रेाल पंप लगा लिए है लेकिन पानी के लिए500 मीटर चैनेलाइजेशन नही कर सके।
राजकुमारी ने कहा कि सात करोड 42 लाख रूपये नाबार्ड के पैसे स्वीकृत होने के बाद से डीपीआर बनाई है लेकिन आज दिन तक काम शुरू नही किया गया है। उन्हांेने बताया कि ठेकेदार का कहना है कि विधायक के निर्देशांे के बाद ही काम शुरू होंगे। उन्हांेने विधायक से पूछा कि जनता के कामों को रूकवाने से क्या मिल रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं