अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस और ITBP का सर्च ऑपरेशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस और ITBP का सर्च ऑपरेशन

  अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस और ITBP का सर्च ऑपरेशन


जम्मू कश्मीर में चल रही श्री अमरनाथ जी की यात्रा व संदिग्धों पर चौकसी का प्रयोग करने के मकसद को लेकर पंजाब पुलिस व आईटीवीपी फोर्स की ओर से रावी नदी के किनारे लगते गांव राजपुरा, कमुयाल, सिद्दोडी, हरूर , निजि कपंनी के साथ लगते क्षेत्र में , पंजाब पुलिस के डीएसपी सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में लगभग लगभग चालीस अधिकारियों व जवानों की ओर से सर्च ओपरेशन को किया गया। इस सर्च ओपरेशन में डीएसपी सुखवीर सिंह, एएसआई धर्म पाल , एएसआई मुखतियार सिंह व आईटीवीपी के जवानों सहित इस सर्च ओपरेशन में भाग लिया। सर्च ओपरेशन को लीड करने वाले डीएसपी सुखवीर सिंह ने बताया कि इस समय पावन श्री अमरनाथ जी की यात्रा व सुरक्षा व्यवस्था को बढावा देने के लिए ,उनकी पुलिस व आईटीवीपी फोर्स की ओर से पूरे क्षेत्र में चौकसी का प्रयोग किया जा रहा है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस क्षेत्र में घुसपैठ न कर सके। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों , पुलिस जवानों व आईटीवीपी फोर्स ने रावी नदी के साथ सटे गांवों में रह रहे गुज्जरों के डेरों में भी गहन सर्च ओपरेशन को चलया तथा गुज्जरों के मुखियों को हिदायत दी की , यदि कोई भी नया व संदिग्ध व्यक्ति उनके डेरों पर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते , पुलिस कार्रवाई कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं