आपदा प्रभावितों के लिए रिवालसर मंडल ने भेजी राहत राशि
आपदा प्रभावितों के लिए रिवालसर मंडल ने भेजी राहत राशि
मंड़ी : अजय सूर्या /
बल्ह उपमंडल में रिवालसर मंडल के उपाध्यक्ष किरण शर्मा एवं नटनेड़ के बूथ अध्यक्ष नरेंद्र जी की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार उनकी पूरी टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सिराज के लिए राहत सहायता प्रदान की है। टीम ने कुल ₹33,200 की राशि का चेक पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री जय राम ठाकुर जी के माध्यम से प्रभावित परिवारों के लिए सौंपा।
यह जानकारी बल्ह क्षेत्र के विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने मीडिया को दी। उन्होंने रिवालसर मंडल की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज का हर वर्ग सहयोग के लिए आगे आ रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।
विधायक ने आगे कहा कि सिराज क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और इस तरह की राहत राशि उन्हें संबल प्रदान करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं