राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया गया विश्व स्कार्फ दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया गया विश्व स्कार्फ दिवस

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया गया विश्व स्कार्फ दिवस


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा थे। यह आयोजन महाविद्यालय के रोवर एंड रेंजर इकाई की तरफ से किया गया । उसकी अगुवाई रोवर स्काउट लीडर काकूराम मन्हास तथा रेंजर लीडर प्रो नेहा चौधरी ने की । इस उपलक्ष्य पर वरिष्ठ रेंजर बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा भारती ने स्कॉट एंड गाइड के इतिहास के विषय में बताया और स्कॉफ को कैसे पहना जाय इसकी विधि बताई। मुख्य अतिथि प्रो शर्मा ने इस आयोजन में छात्रों से यह अपील की कि वे महाविद्यालय में उपलब्ध इस तरह की इकाइयों में अपनी सहभागिता ले और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। अंत में इस आयोजन में सम्मिलित सभी रोवर एंड रेंजर तथा मुझे अतिथि का प्रो. काकू राम मन्हास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं