बंदरोल से निरामाट्टी सड़क की हालत दयनीय। भरे सीजन में किसानों व बागवानों को हो रही दिक्कत
बंदरोल से निरामाट्टी सड़क की हालत दयनीय। भरे सीजन में किसानों व बागवानों को हो रही दिक्कत
मनाली : ओम बौद्ध /
उझी घाटी में सेब सीज़न आरंभ होने जा रहा है ऐसे में जहाँ एक और किसान बागवान सेब की सीजन की तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर यहाँ की खस्ताहाल सड़कों ने किसान बाग़वानों की चिंता भी बढ़ा दी है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत काफ़ी ख़स्ता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने भी विभाग से इन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की माँग की है । वंही मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंदरोल से निरामाट्टी सड़क की भी हालत काफ़ी ख़राब है। जिससे यहाँ के ग्रामीणों को भी ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घाटी में जल्दी ही सेब का सीज़न आरंभ होने वाला है लेकिन उनके गाँव की सड़क की हालत काफ़ी ख़राब है। इलाके के सतपाल ठाकुर, प्रवीण, राकेश का कहना है कि इसी सड़क से उनका रोज़ाना आना जाना होता है । लेकिन सड़कों में कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं । सड़क के किनारे कोई निकासी न होने के कारण बरसात में सारा पानी सड़क में आ जाता है और सड़कों को नुकसान करता है l जिससे सड़क पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है । लगभग 3 किलो मीटर बंदरोल निरामटी सड़क पर भारतीय सशस्त्र सेना का भी आवासीय कॉलोनी है l ग्रामीणों ने विभाग से माँग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की दशा को सुधारा जाए ताकि सेब के सीज़न में उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि सड़क तक लोगों की जमीन होने के कारण निकासी निकलना विभाग को चुनौती है l यदि लोग सड़क किनारे अपनी जमीन निकासी के लिए देते हैं तो विभाग तुरंत कार्य शुरू करेगा l उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिक टूटी हुई सड़क को विभाग जल्द रिपेयर करेगा l पूरी सड़क को पुनः रिपेयर के लिए विभाग टेंडर आमंत्रित करेगा l
कोई टिप्पणी नहीं